आयुर्वेद दिवस पर सूरजपुर में भव्य आयोजन, निःशुल्क चिकित्सा शिविर व जन-जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित

Chattisgarh Surajpur

’’रन फार आयुर्वेदा’’ कार्यक्रम के तहत अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

सूरजपुर/23 सितंबर 2025/ 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर ’’जन-जन के लिए आयुर्वेद, धरती के कल्याण के लिए’’ थीम के तहत सूरजपुर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर सहित विविध जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथियों श्री मुरली सोनी, श्री संदीप अग्रवाल, श्री यशवंत सिंह, श्री संजू, श्री लालचन्द्र अग्रवाल, श्री मोती लाल गुप्ता, श्री रविशंकर मिश्रा, श्री सुशील अग्रवाल एवं जिला आयुष अधिकारी श्री अबुल फैज की उपस्थिति में भगवान धन्वंतरि के चित्र पर दीप प्रज्वलन से हुआ।

जिला आयुष अधिकारी द्वारा स्वागत उद्बोधन व विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी गई। विधायक श्री भूलन सिंह मरावी द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया और लोगों से आयुर्वेदिक जीवनशैली अपनाने की अपील की गई। श्री मुरली सोनी ने “हर दिन हर घर आयुर्वेद” पर बल देते हुए जनभागीदारी को आवश्यक बताया।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा औषधीय पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसके पश्चात ’’रन फॉर आयुर्वेदा’’ का आयोजन किया गया, जिसे अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संगोष्ठी के दौरान डॉ आशुतोष सिंह, डॉ योगेश पाण्डेय, डॉ लीना प्रिया केरकेट्टा, डॉ आशीष शर्मा एवं डॉ संतोष सिंह ने तकनीकी विषयों पर वक्तव्य दिए।

मंचस्थ अतिथियों को आयुष काढ़ा पिलाकर वितरण की शुरुआत की गई। कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए विशेष सेल्फी जोन में अतिथियों ने तस्वीरें खिंचवाईं। इसके बाद मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता हेतु सांप-सीढ़ीष्खेल का आयोजन किया गया।

डॉ कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि शिविर में आए नागरिकों की प्रकृति का परीक्षण कर उन्हें जानकारी दी गई। सभी प्रतिभागियों एवं आमजन ने आयुर्वेद अपनाने की शपथ ली। स्वास्थ्य शिविर में कुल 268 रोगियों का परीक्षण, उपचार, पैथोलॉजिकल जांच एवं निःशुल्क औषधि वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ एस. के. त्रिपाठी एवं आभार प्रदर्शन डॉ रजनीश जायसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयुष विभाग के समस्त चिकित्सक, फार्मासिस्ट एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *