बालिका सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले के विभिन्न विकासखण्डों में जागरूकता कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

Chattisgarh Surajpur

सूरजपुर/vocg.24…/ महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े का गृह जिला होने से उनके निर्देशानुसार जिले में बालिका की सुरक्षा को लेकर कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शुभम बंसल के मार्गदर्शन में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल के नेतृत्व में जिले में बालिका सुरक्षा माह के अंतर्गत अलग-अलग विकासखण्डों में एक साथ जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
सभी विकास खंडों के चुनिन्दा पर्यवेक्षक जिन्हे राज्य स्तर में मास्टर ट्रेनर के रूप में चयनित कर प्रशिक्षण दिया गया और उन्हे अपने-अपने जिले के चुने हुए हायर सेकेण्डरी स्कूलों और ग्राम पंचायतों में बाल अपराध बाल अधिकार, बाल संरक्षण, बाल विवाह, बाल श्रम, भ्रूण हत्या, लैंगिक अपराध, बालिका शोषण, लिंगानुपात के सम्बन्ध सभी बालिकाओं को प्रशिक्षित करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। इसी क्रम में 14 अगस्त से लेकर 15 सितम्बर तक जिले में बालिकाओं को जागरूक करा कर उन्हें सुरक्षित रहने के हेतु जागरूक किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबंधित स्कूलों की सूची प्राप्त कर जिले में कार्यक्रम को किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन जिला बाल संरक्षण ईकाई के माध्यम से किया जा रहा है कार्यक्रम में रामानुजनगर के शा. कन्या उ. मा. वि. रामानुजनगर में मिडील स्कूल के बच्चीओ के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री मनोज जायसवाल ने बच्चियों को अपने सुरक्षा के लिए जागरूक रहने का आहवाहन किया उन्होने कहा कि बालिकाओं के खिलनाफ अपराध बढ़ गया है. जिस कारण लैंगिक अपराण से बालिकाओ का संरक्षण अधिनियम जैसा कानून लाना पड़ा। इस अधिनियम के अन्तर्गत समस्त 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चियों को संरक्षीत किया गया है अभी के समय में छोटी-छोटी बच्चियों के साथ यौन अपराध हो रहे हैं।
श्री मनोज जायसवाल ने बच्चियो को बताया कि सभी समस्या का निराकरण शिर्फ शिक्षा से हो सकता है। उन्होने इसके लिए बालिकाओं को सूत्र दिया। उन्होने बताया कि सभी विद्यार्थियों को पढाई का एक कोना बनाना चाहिए। जहां शांत मन से सिर्फ पढाई होना चाहिए। वहां मोबाइल लेकर नहीं जाना चाहिए। कार्यक्रम को रामानुजनगर की पर्यवेक्षक सुश्री मानकुंवर एवं श्रीमती ममता परस्ते ने संबोधित किया।
शा. उच्चतर मा० वि० प्रतापपुर एवं स्वामी आत्मानन्द विद्यालय प्रतापपुर में भी उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सुश्री प्रियंका सिंह एवं श्रीमती संतोषी सिंह द्वारा स्कूल की बच्चीयों को संबोधित किया गया।
उक्त कार्यक्रमों में बालिकाओ के जिज्ञासाओं का समाधान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त विषयो पर बालिकाएं बढ़ चढ़ कर मांग ले रही है।
सभी बालिकाओं का बाल विवाह मुक्त सूरजपुर बलनाने के लिए शपथ दिलया गया सभी ने बाल विवाह नहीं करने और पता चलने पर चाइल्ड हेल्प लाईन न. 1098 महिला हेल्पलाइन 181 एवं एजेंसी न. 112 में सूचना करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *