छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन 02 नवंबर से 04 नवंबर को

Chattisgarh News Surajpur

घुमंतू मवेशियों के प्रबंधन के संबंध में की गई चर्चा

अधिकारी सहकारी समितियों का भौतिक सत्यापन करें सुनिश्चित – कलेक्टर

समय सीमा की बैठक संपन्न

सूरजपुर/29 अक्टूबर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन 02 नवंबर से 04 नवंबर को किया जाना है। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का भव्य एवं गरिमामय आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को दिये। शा.आदर्श बालक उच्चतर मा.वि. सूरजपुर के समीपस्थ स्थित स्टेडियम ग्राउंड में तीन दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभागो द्वारा विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। विभागीय प्रदर्शनी में छ.ग. के 25 वर्षो की विकास यात्रा का प्रदर्शन किया जायेगा। कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम के बेहतर व सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को विभागवार जिम्मेदारियां सौंफ दी गई है। जिसके अंतर्गत जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र पाटले को नोडल एवं अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा को सहायक नोडल बनाया गया है।
          बैठक में घुमंतू मवेशियों के संबंध में भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने समस्त नगर पंचायत सीएमओ को घुमंतू मवेशियों के स्थानों का चिन्हाकन कर उनके प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। घुमंतू पशुओं के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने पशुपालकों को जागरूक करने की बात कही, ताकि पशुपालक अपने स्थान पर ही उनकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ ही धान खरीदी के लिए सहकारी समितियों के तैयारियां सुनिश्चित करने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये और समिति की तैयारियों के भौतिक सत्यापन हेतु जिन जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हे अपना सत्यापन का निर्धारित समय सीमा पर पूर्ण करने के निर्देश दिये, ताकि व्यवस्था को पुख्ता किया जा सकें।
    बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ श्री विजेद्र पाटले, अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा एवं सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *