मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत सूची में नाम जोड़, सुधारी जायेगी त्रुटियां

Chattisgarh News Surajpur

04 नवम्बर से 04 दिसम्बर तक घर-घर जाएंगे बीएलओ

कलेक्टर ने समय पर जानकारी अद्यतन कराने की कि अपील

सूरजपुर/29 अक्टूबर 2025/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार सूरजपुर जिले में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्ष्ज्ञण 2025-26 की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में जोड़ने और त्रुटियों को सुधारना है। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक घर-घर गणना चलेगा, जिसमें बीएओ घर-घर जाकर नागरिकों से आवश्यक जानकारी एकत्र करेंगे और फार्म का वितरण करेंगे। इसके उपरांत 9 दिसम्बर 2025 को प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। उक्त अवधि में नागरिक अपने नाम जोड़ने, सुधारने या हटाने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। तत्पश्चात 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस चरण, सुनवाई एवं सत्यापन का कार्य किया जाएगा। सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होने के बाद 07 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी जानकारी अद्यतन कराएं ताकि मतदाता के समय किसी प्रकार की समस्या न हो और लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *