शाला प्रवेश उत्सव एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन

Chattisgarh Surajpur

भटगांव/vocg.24…/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव मैं शाला प्रवेश उत्सव एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन संस्था प्रमुख पी आर तोमर व कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सभी अतिथियों के उपस्थिति में मां सरस्वती, भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्प, हार, दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं छात्रों द्वारा स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रेरणा गीत व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी गुप्ता के द्वारा अतिथियों को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान रामसेवक पैकरा जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम बोर्ड , अशोक कुमार सिंह भाजपा जिला मंत्री एवं एसएमडीसी अध्यक्ष, रमेश कुमार गुप्ता भटगांव मंडल अध्यक्ष , रामफल पैकरा उपाध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव, हीरा सिंह महिला मोर्चा अध्यक्ष, अहिबारन मानिकपुरी मंडल उपाध्यक्ष, विजय कुमार राजवाडे एसएमसी अध्यक्ष की उपस्थिति में नव प्रवेशी छात्रों को तिलक लगा मुंह मीठा कर पुस्तक प्रदान कर आशीर्वाद देते हुए प्रवेश दिया गया। कार्यक्रम को उद्बोधित करते हुए अशोक कुमार सिंह जी द्वारा छात्रों का अच्छे परिणाम व शाला की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पैकरा जी के द्वारा अपने उद्बोधन में सभी छात्रों को कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया गया उन्होंने कहा कि जब हम पढ़ाई करते थे तब प्रकाश के लिए लालटेन व स्कूल में बैठने के लिए टाटपट्टी का प्रयोग करते थे, लेकिन आज समय बदल गया है और आपको अध्ययन करने के लिए टेबल कुर्सी और प्रकाश के लिए लाइट की व्यवस्था हो गई है, सभी छात्र कड़ी मेहनत करें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें ।और एक पेड़ मां के नाम का संदेश देते हुए घर के हर एक सदस्य को कम से कम एक पेड़ वर्ष भर में जरूर लगाना चाहिए,शाला में अच्छे अंको के साथ सफल छात्रों को बधाई दिया गया। अंत मे शाला प्रमुख तोमरजी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया और सभी अतिथियों की उपस्थिति में एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। मनसंचालन श्रीमती राजकुमारी मेहता के द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर पंचायत के सम्मानित जन, समस्त पाषर्दगन, अभिभावक गढ़, संकुल सीएससी श्रीमती गायत्री मिश्रा व जितेंद्र कुमार सिंह, स्कूल की समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी शिक्षिकाओं एवं राष्ट्रीय योजना के छात्रों का महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *