निर्माण विभागों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न, कलेक्टर ने दिए गुणवत्तापूर्ण कार्यों के निर्देश

Surajpur

सूरजपुर, 03 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न निर्माण कार्य विभागों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग, सेतु निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पाेरेशन, हाउसिंग बोर्ड, विद्युत विभाग एवं विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता उपस्थित थे।

बैठक की शुरुआत आदिम जाति विकास विभाग के निर्माण कार्यों की समीक्षा से की गई, जिसमें कन्या एवं बालक छात्रावास, पोस्ट मैट्रिक आदिवासी छात्रावास एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने छात्रावासों में आ रही समस्याओं के त्वरित समाधान, करने एवम आवश्यक मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों को सुरक्षित एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत निर्मित सड़कों की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही एसईसीएल क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति का भी आकलन किया गया। सेतु निर्माण विभाग से जिले में निर्मित पुलों की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने सभी पुलों की समय-समय पर जांच एवं आवश्यक अनुरक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे सड़क मरम्मत, स्कूल भवन, बाउंड्री वॉल एवं छात्रावास निर्माण सहित अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को फील्ड में जाकर कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियंताओं को अपने तकनीकी एवं प्रशासनिक दक्षता का कुशलतापूर्वक उपयोग कर कार्यों को शीघ्र और परिणाममूलक रूप से पूर्ण करने पर बल दिया।

विद्युत विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार विद्युतीकरण कर किसानों को लाभ पहुँचाने वाले कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पाेरेशन
द्वारा संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने विलंबित कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग और कार्यपालन अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक के अंत में कलेक्टर श्री जयवर्धन ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें ताकि आम जनता को इन कार्यों का शीघ्र लाभ मिल सके। उन्होंने निर्माण कार्यों की सतत मॉनिटरिंग, गुणवत्ता नियंत्रण और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *