मुझे मरना है… थाने में युवक ने खुद का गला काटा, मची अफरा-तफरी

Raipur

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान कर देने वाला निकलकर सामने आया है। यहां पुलिस थाने के अंदर युवक ने खुद का गला काट दिया है।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक हैरान कर देने वाला निकलकर सामने आया है। यहां पुलिस थाने के अंदर युवक ने खुद का गला काट दिया है। उसने पुलिसकर्मियों के सामने खुद के गले पर ब्लेड चलाकर आत्महत्या की कोशिश की है। इस घटना से थाने में हड़कंप मच गया।घटना 29 मई की शाम 8 बजे की है। सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि युवक मौदहापारा पुलिस थाने में एंट्री करता है। पुलिस जब पूछती है कि क्या तकलीफ है तो, मुझे मरना है कहता है। इसके बाद कुछ मिनटों में युवक अपने हाथ में रखे ब्लेड को अपने गले पर चला देता है। इस घटना के बाद थाना प्रभारी समेत अन्य स्टाफ फौरन युवक को मेकाहारा अस्पताल ले गए। अस्पताल में युवक का इलाज जारी है।इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि युवक का नाम सूरज नाथ जोगी (25 साल) है। वह कुशालपुर इलाके का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, युवक के भाई का कहना है कि वह नशे का आदी है। इस तरह की हरकत वह पहले भी कर चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *