
सूरजपुर 07 जनवरी 2026 /छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर के निर्देश के परिपालन में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में “आवास दिवस” का आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्री एस जयवर्धन निर्देश एवं सीईओ जिला पंचायत श्री विजेंद्र सिंह पाटले के कुशल मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत जिले में समय सीमा में आवास निर्माण के कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता लाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। आवास निर्माण में आने वाली विभिन्न बाधाओं तथा समस्याओं तथा समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाना भी अत्यंत आवश्यक है। उक्त गतिविधियों के सुगम संचालन हेतु माह के प्रत्येक 7 तारीख को चावल महोत्सव एवं रोजगार दिवस के साथ ही “आवास दिवस” का आयोजन भी जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में अनिवार्य रूप से किया जाना है।
इस दिवस पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए प्राप्त है। जिसमें लाभार्थियों के सूची का वाचन, अच्छा कार्य करने वाले लाभार्थियों को सम्मान एवं प्रमाण पत्र प्रदाय करना, किस्त हस्तांतरण में तेजी लाने के लिए आवश्यक कार्यवाही, सभी प्रकार के समस्याओं का निराकरण, सामग्री की उपलब्धता, स्वयं सहायता समूह की भागीदारी, पंचायत के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आवास के संबंध में जानकारी एवं निर्माण में तेजी लाने हेतु अपील किया जाना, योजना के दिशा निर्देशों के सम्बन्ध में चर्चा एवं जानकारी प्रदत्त करना तथा राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर 18002331290 एवं जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 9244049285 का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए गए है।
पीएम आवास वर्तमान में शासन को सबसे महत्वपूर्ण योजना है जिसके प्रभावी एवं पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए उक्त पहल आवश्यक है।
उक्त दिवस पर योजना के अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।


