
सूरजपुर/ छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन मंगल भवन सूरजपुर में उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन तथा जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र पाटले के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। उत्सव के समापन पर विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट कलात्मक प्रदर्शन किया। लोक नृत्य में प्रेमनगर प्रथम रहा। राउत नाचा में भैयाथान, करमा नृत्य में प्रेमनगर तथा सुआ नृत्य में भैयाथान ने प्रथम स्थान हासिल किया। लोकगीत श्रेणी में सूरजपुर ने बाजी मारी।
साहित्यिक प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। वाद-विवाद और कहानी लेखन में हिना परवीन, चित्रकला में अर्शव ठाकुर (सूरजपुर), कविता लेखन में अभिषेक कुमार साहू(प्रेमनगर) प्रथम रहे। नवाचार श्रेणी में सतीष सिंह और आयुष तिवारी (सूरजपुर) ने पहला स्थान प्राप्त किया।एकांकी नाटक प्रतियोगिता में भैयाथान प्रथम रहा, जबकि पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता में विकास और वर्षा (प्रेमनगर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में सभी विजेता कलाकारों को सम्मानित किया गया तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएँ दी गईं। अतिथियों ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने की प्रेरणा भी दी।
इस आयोजन में खेल अधिकारी आरती पाण्डेय, जनप्रतिनिधि शशिकांत गर्ग, मुकेश गर्ग एवं संदीप अग्रवाल भी उपस्थित रहे। साथ ही कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग द्वारा नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।

