हिराडबरी में पशु मेला का हुआ सफल आयोजन-पशु मेले में हॉलीस्ट्रियन फ्रीजियन नस्ल की गाय व सिरोही नस्ल की बकरी रही आकर्षण का केंद्र-मेले के साथ-साथ पशु प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं पशु स्वास्थ्य शिविर

Chattisgarh News Surajpur

सूरजपुर/ पशुधन विकास विभाग विकासखंड सूरजपुर जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ द्वारा 11 दिसम्बर को ग्राम हिराडबरी में पशु मेला पशु प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । मेले में विभिन्न प्रजाति के पशुओं का प्रदर्शन किया गया। गौवंशीय में हॉलीस्टीयन फ्रीजियन, जर्सी , साहीवाल, गिर, भैंसवंसीय में मुर्रा भैंसा, बकरी में सिरोही, जमुनापारी इत्यादि नस्ल का प्रदर्शन किया गया। पशु प्रतियोगिता में श्री झम्मन सिंह ग्राम हीराडबरी की गाय, जो हॉलीस्ट्रियन फ्रीजियन नस्ल की थी, प्रतियोगिता में प्रथम रही। हॉलीस्ट्रियन फ्रीजियन नस्ल की गाय लोगों के बीच में आकर्षण का केंद्र भी थी । वही बकरी-बकरा वर्ग में ग्राम लटोरी से सिरोही नस्ल की बकरी का प्रदर्शन किया गया था, जिसका वजन लगभग 40 से 45 किलोग्राम का रहा, जो अपने वर्ग मे प्रथम रहा । इसके साथ ही मेले के माध्यम से पशुपालकों को नस्ल संवर्धन जैसे सेक्स शॉर्टेड सीमेन के बारे में बताया गया जिसमें 90 प्रतिशत बछिया होने की संभावना होती है। कार्यक्रम में चारा प्रसंस्करण से संबंधित पैरा यूरिया उपचार के बारे में बताया गया। बताया गया कि उपचार करने से पैरे की पौष्टिकता बढ़ती है व पैरा नरम, स्वादिष्ट और प्रोटीन से भरपूर बन जाता है। इसके साथ ही अजोला के बारे में भी बताया गया ।बताया गया कि अजोला आसानी से पशुओं द्वारा पचाया जा सकता है एवं अत्यंत पौष्टिक है जो पशुआहार के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। वही ग्रीष्म ऋतु में हरे चारा की उपलब्धता के लिए साईलेज के बारे में बताया गया । बताया गया कि साईलेज में 80 से 90 प्रतिशत तक हरे चारे के बराबर पोषक तत्व संरक्षित रहते हैं, साईलेज खिलाकर पशुओं का दुग्ध उत्पादन आसानी से बढ़ाया जा सकता है। पशुधन स्वास्थ्य, रोग नियंत्रण व पशुपालन हेतु केसीसी, टीकाकरण के संबंध में जानकारी विभागीय अमले द्वारा दी गई। मेला के माध्यम से पशुपालकों को स्वालंबी बनने व शीत ऋतु प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी गई ।
मेला में आयोजित पशु प्रदर्शनी में विभाग के विशेषज्ञों द्वारा निर्णय लिया गया एवं पशुपालकों को श्रेणीवार पुरस्कृत किया गया मेला में माननीय जनप्रतिनिधि श्रीमति स्वाति संत सिंह, जनपद अध्यक्ष श्री यशवंत सिंह, जनपद कृषि स्थाई समिति अध्यक्ष श्रीमति किरण सिंह केराम, जिला पंचायत सदस्य श्री देवधारी, विकासखंड गौधाम समिति सदस्य श्री मोहरलाल चेरवा, जनपद सदस्य श्री विनोद वैष्णव, गौधाम समिति सदस्य श्रीमति राजकुमारी पैकरा, श्रीमति सुखमन राजवाड़े, श्री कवल बिहारी , सरपंच ग्राम पंचायत संबलपुर श्री हरिलाल ,श्री दशरथ राजवाड़े एवं प्राचार्य वेटरिनरी पॉलीटेक्निक कॉलेज सूरजपुर डॉ ओ. पी. पैकरा, एवं पशुधन विकास विभाग से, अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *