सूरजपुर/12 नवंबर 2025/ शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर के माध्यमिक विभाग में पवन सिंह अपनी धर्मपत्नी श्रीमति कांता सिंह व अपने मित्रों सहित न्योता भोजन का आयोजन कराया।
विद्यालय के शिक्षक बिहारी लाल साहू के पहल पर अपने मित्रों के साथ विद्यालय पहुँचकर छात्रों को न्योता भोज कराया गया। विदित हो कि प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना के अंतर्गत आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के माध्यमिक विभाग में पवन सिंह के द्वारा समस्त छात्रों को सेव, केला, मीठा आलोचक भोज कराया, जिससे छात्रों के चेहरे पर प्रसन्नता व खुशी का भाव नजर आया।
विद्यालय परिवार और बच्चों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और मृदुभाषी व्यवहार कुशल पवन सिंह के छात्र प्रेम की प्रशंसा की, आभार जताते हुए उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की और कहा कि “प्रधानमंत्री पोषण आहार योजना का उद्देश्य केवल भोजन देना नहीं, बल्कि बच्चों में स्वास्थ्य, अनुशासन और सामाजिक समरसता का भाव जगाना है। हम सभी को मिलकर इस पहल को और अधिक सशक्त बनाना चाहिए। इस अवसर पर श्री सिंह अपनी पत्नी श्रीमती कांता सिंह, मित्र अनिल साहू देवनगर, विजय सिंह जिला समन्वयक अधिकारी, सौभाग्य दुबे सुमित साहू कवल साय सिंह , राजलाल राजवाड़े, संजीव गुप्ता व अन्य युवा साथी सभी ने मिलकर श्री सिंह का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया व शुभकामना दी। विद्यालय परिवार से शिक्षक बिहारी लाल साहू, वर्षा सिंह, योगेश साहू, पुष्पेन्द्र ठाकुर, गीता सिंह सहित छात्रों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में आवश्यक सहयोग दिया व धन्यवाद ज्ञापन किया।

