बालक स्कूल रामानुजनगर के दो विद्यार्थियों का राज्य स्तर पर चयन

Chattisgarh News Surajpur

आत्मनिर्भर भारत विषय पर आधारित बाल वैज्ञानिक प्रदर्शन में हुआ चयन

स्वास्थ्य और स्वच्छता तथा सतत कृषि,उप विषय पर विद्यार्थियों ने मारी बाजी

सूरजपुर – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के आदेशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों के लिए जोन स्तरीय राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी,पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं विज्ञान नाटिका प्रतियोगिताओं का आयोजन शा.बहु.उ.मा.वि.अंबिकापुर जिला सरगुजा में संपन्न हुआ जिसमें शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर के दो विद्यार्थियों का बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है। इस वर्ष इस कार्यक्रम का विषय विकसित और आत्मनिर्भर भारत है, जिसके अंतर्गत सात उप विषय सतत कृषि,अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक के विकल्प,हरित ऊर्जा, उभरती हुई प्रौद्योगिकियां, मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग, स्वास्थ्य और स्वच्छता एवं जल संरक्षण और प्रबंधन है।
इस प्रतियोगिता में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर के छात्र अविनाश सिंह( कक्षा 12वीं) का स्वास्थ्य और स्वच्छता पर प्रादर्श बनाने और नवल साय( कक्षा 10वीं) का सतत कृषि के लिए प्रादर्श बनाने पर राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है। राज्य उत्सव- 2025 के रजत महोत्सव में भी विद्यार्थियों ने अपने प्रादर्श का शिक्षा विभाग के स्टॉल में प्रदर्शन करके जिले में खूब सुर्खियां बटोरी हैं।गाइड टीचर गोपाल सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए विचारों को तलाशने और विकसित करने के लिए प्रेरित करना है। यह मेला विकसित भारत तथा आत्मनिर्भर भारत जैसे विषयों पर केंद्रित है जिसका लक्ष्य छात्रों को रचनात्मक सोच संचार कौशल और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य पी.सी. सोनी ने चयनित हुए दोनों छात्रों को विद्यालय परिवार की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *