जिले के रामानुजनगर से दो शिक्षकों का राज्यपाल पुरस्कार 2025-26 हेतु चयनित

Surajpur

रामानुजनगर – शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और समाजसेवा की निरंतर गतिविधियों के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर के व्याख्याता गोपाल सिंह और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, पतरापाली के समर्पित शिक्षक योगेश कुमार साहू का चयन वर्ष 2025-26 के राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार हेतु किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें शिक्षक दिवस (5 सितम्बर) आगामी वर्ष को रायपुर स्थित राजभवन में आयोजित गरिमामयी समारोह में प्रदान किया जाएगा। श्री साहू लंबे समय से विद्यालय और समुदाय स्तर पर नवाचारी प्रयासों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए अनेक नवाचार जिसमे स्वयं के व्यय से टेलीविजन/ स्मार्ट टीवी , आई डी कार्ड कॉन्सेप्ट, मेहंदी लगाओ अक्षर बताओ, पहाड़ा डांस, प्रिंट रिच वातावरण, उछल कूद वाली पढ़ाई, हिन्दी मोहर, कार्ड बोर्ड, दीक्षा एप, टी एल एम सहित अन्य गतिविधियों और समाजसेवा के अनेक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनके द्वारा कबाड़ से जुगाड़, पढ़ाई तुहर दुवार में सक्रियता, पुस्तकोपहार, हस्तलिखित पुस्तिका, मेरी माटी मेरा देश, पढ़ाई तिहार, आयुष्मान कार्ड, आशा गुल्लक, हमर तिरंगा कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता, कोविड वैक्सीनेशन सर्वे, मोहल्ला क्लास, स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता, जाबो कार्यक्रम, ई वी एम प्रदर्शन, शाला सुरक्षा कार्यक्रम, सुरक्षित शनिवार, एक पेंड माँ के नाम, आयुर्विद्या कार्यक्रम, स्वीप कार्यक्रम, इको क्लब, परीक्षा पे चर्चा, सड़क सुरक्षा सप्ताह, सुशासन सप्ताह, बाल कैबिनेट, किचन गार्डन, बैगलेस डे, शैक्षणिक भ्रमण, संकुल स्तरीय नवोदय क्लासेस, पालक संपर्क, मासिक उपस्थिति पुरस्कार वितरण, मोबाइल कॉल सेंटर, स्वच्छता ही सेवा, पालक शिक्षक सम्मेलन, स्वच्छता पखवाड़ा,व्यावसायिक शिक्षा में मशरूम उत्पादन, ईको क्लब संचालन, वीर गाथा 2.0, सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम, मेरी माटी मेरा देश, योगाभ्यास, समर कैंप, हर घर गुब्बारा कार, सशस्त्र सेना झंडा दिवस, विकसित भारत संकल्प यात्रा, समावेशी शिक्षा “उल्लास”, रक्तदान एवं नशामुक्ति अभियान जैसी पहलों ने विद्यार्थियों और समाज को नई दिशा प्रदान की है, साथ ही शासन की योजनाओं, महापुरुषों की जयंती को विद्यालय में आयोजित कराया जाता है। योगेश साहू के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रो को स्वयं के वेतन से समय समय पर कॉपी, पेन, पेंसिल, बैग आदि का वितरण किया जाता रहा है। साथ ही सभी बच्चों को टाई बेल्ट भी प्रदान किया जाता है।
इससे पहले भी श्री साहू को 2021 में मुख्यमंत्री अलंकरण पुरस्कार, रक्तदान में जिला स्तर पर विशेष सम्मान, निर्वाचन कार्य में जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र, स्वच्छता कार्य एवं जागरूकता में जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र, मोहल्ला क्लास एवं ऑनलाइन क्लास में सम्मानित, हमर विद्यालय सुघर विद्यालय में प्रशस्ति पत्र, छत्तीसगढ़ ओलंपिक/युवा महोत्सव में सहभागिता का प्रमाण पत्र सहित अनेक अवसरों पर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जा चुका है।
वहीं व्याख्याता गोपाल सिंह द्वारा अपने नेतृत्व में विद्यालय से विज्ञान के विभिन्न विधाओं में चार बार राष्ट्रीय स्तर पर कुल छःविद्यार्थियों को और छःबार राज्य स्तर पर कुल पंद्रह विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में सम्मानित कराया है। इंस्पायर अवार्ड मानक एवं बाल विज्ञान कांग्रेस जैसी योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने के अलावा इनके द्वारा गणित एवं विज्ञान क्लब,यूथ एवं इको क्लब,युवा वैज्ञानिक कार्यक्रम,बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम,एक पेड़ मां के नाम, विज्ञान दिवस, हर घर तिरंगा,योग की कक्षा,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी,मोटिवेशनल स्पीच,डिजिटल क्लास रूम का उपयोग,विज्ञान के विभिन्न मॉडलों का निर्माण,क्रीडा प्रतियोगिता में सहयोग, वीरगाथा 2.0 का आयोजन,स्वच्छता अभियान में सहयोग,प्रायोगिक सामग्री का उपयोग करके शिक्षण में रोचकता लाने का प्रयास किया जाता है।इसके अलावा शासन स्तर से प्राप्त सभी शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन स्कूल स्तर पर सुव्यवस्थित ढंग से कराया जाता है। शिक्षक को इससे पहले संभाग स्तर पर शिक्षा श्री पुरस्कार एवं जिला स्तर पर विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मान देकर पुरस्कृत किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय,राज्य एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले बाल विज्ञान कांग्रेस एवं इंस्पायर अवार्ड मानक जैसी विधाओं में बच्चों को चयनित कराकर राष्ट्रीय,राज्य एवं जिला स्तर पर उत्कृष्ट स्थान दिलाने पर भी शिक्षक को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है।
विद्यालय परिवार, ग्रामीण अंचल एवं समस्त शिक्षाजगत में इस उपलब्धि से हर्ष की लहर है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और अभिभावकों ने गोपाल सिंह और योगेश साहू को बधाई देते हुए इसे क्षेत्र के लिए गौरवमयी क्षण बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *