सूरजपुर/29 अगस्त 2025/ राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक श्री एस. जयवर्धन के निर्देशन में एवं श्री विरेन्द्र सिंह पाटले मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक, समग्र शिक्षा तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय मिश्रा एवं जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा श्री शशिकान्त सिंह के मार्गदर्शन में सूरजपुर जिले के 07 पीएमश्री विद्यालयों के शिक्षक कमशः पीएम श्री सेजेस जयनगर से खूबचन्द राजवाडे, बतरा से हिमांशु शर्मा, रामानुजनगर से लोनेश कुमार सिन्हा, प्रेमनगर से विशाखा, नवापारा सूरजपुर से मुस्कान अग्रवाल, ओड़गी से रविन्द्र कुमार भगत एवं पीएमश्री एकलव्य शिवाप्रसादनगर से विशाल शर्मा का चयन किया गया है। विज्ञान, गणित एवं टेक्नोलॉजी में राष्ट्रीय प्रतिष्ठा प्राप्त संस्थान में शिक्षकों की क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन भारतीय प्रोद्योगिक संस्थान जम्मू एण्ड कश्मीर में 04 से 08 सितंबर तक पाच दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। प्रशिक्षण प्राप्त करने उपरान्त वे सभी शिक्षक कक्षा 6वीं से 8वीं पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य गढ़ेगें।
आवासीय प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों के ठहरने की व्यवस्था आईआईटी जम्मू एण्ड कश्मीर के गेस्ट हाउस में की गई है। प्रशिक्षण स्थल पर ही लॉजिंग बोर्डिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। समस्त प्रतिभागियों का ट्रेन अथवा बस से आने जाने का यात्रा देयक का भुगतान एकमुश्त आईआईटी जम्मू एण्ड कश्मीर की तरफ से किया जायेगा।


