सूरजपुर में रामसेवक पैकरा का ऐतिहासिक स्वागत, कार्यकर्ताओं ने निकाला 200 गाड़ियों का काफिला

Ambikapur Chattisgarh Surajpur

भटगांव। नव नियुक्त छत्तीसगढ़ वन विकास निगम अध्यक्ष रामसेवक पैकरा का जिले में प्रथम आगमन जोरदार तरीके से हुआ। कोरबा-सूरजपुर की सीमावर्ती क्षेत्र तारा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत के दौरान लगभग 200 गाड़ियों का लंबा काफिला निकाला गया, जो तारा वन विभाग विश्रामगृह से शुरू होकर उनके गृह ग्राम चेंद्रा तक गया।काफिले के दौरान जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और लड्डुओं से श्री पैकरा का स्वागत किया। चंदरपुर, सूरजपुर, जरही और भटगांव में लड्डू से तौलकर अभिनंदन किया गया। इस जोशीले स्वागत से अभिभूत होकर श्री पैकरा ने जरही चौक पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।उन्होंने कहा, आज जो स्नेह और उत्साह देखा, वह उस समय भी नहीं देखा जब मैं मंत्री बनकर आया था। यह मेरे लिए गर्व की बात है और इसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं का दिल से धन्यवाद करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने जो नई जिम्मेदारी सौंपी है, वह जनता और सरकार के बीच एक मजबूत पुल की तरह काम करेगी। श्री पैकरा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जरही से उनका गांव मात्र 15 किलोमीटर दूर है, और वे कभी भी किसी प्रकार के सहयोग के लिए संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनका मोबाइल नंबर 24 घंटे कार्यकर्ताओं के लिए खुला रहेगा।इस भव्य कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी, पूर्व जिला अध्यक्ष बाबू लाल अग्रवाल, प्रेमनगर विधायक भुलन सिंह मरावी, जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा, नगर पंचायत अध्यक्ष पुरन राम राजवाड़े, मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह, महामंत्री लाल साय सिंह पावले, अशोक गुप्ता, राकेश शुक्ला, शशि सिंह, दशरथ सिंह, लाल संतोष सिंह, रामधन राजवाड़े, बिट्टू सिंह राजपूत, दिवाकर सिंह, हिमांशु सिंह समेत हजारों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *