किलकारी कार्यक्रम पर 1 दिवसीय उन्मुखीकरण का आयोजन

Uncategorized

सूरजपुर- महिला बाल विकास के अधिकारियों एवं सूपरवाइज़र का किलकारी, किलकारी व्हाट्सअप, एवं आर.सी.एच. विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में कुल 90 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया |
किलकारी कार्यक्रम भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की डिजिटल इंडिया मिशन के तहत एक महत्वकाँछी पहल है, जिसका कार्यान्वयन अरमान संस्था के सहयोग से भारत के 27 राज्यों के साथ छतीसगढ़ के सभी जिलों में किया जा रहा है |
इस कार्यक्रम में श्री किरण कुमार, राज्य कार्यक्रम अधिकारी किलकारी एवं मोबाइल अकेडमी ने बताया की गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के चौथे महीने से लेकर बच्चे के 1 साल होने तक प्रत्येक सप्ताह उनकी गर्भावस्था के महीने एवं नयी माताओं को बच्चे के उम्र के हिसाब से आईवीआर आधारित ऑडियो संदेश फोन कॉल के रूप मे भेजते है, जिसमे माता एवं बच्चों के सेहत, पोषण, परिवार नियोजन, टीकाकरण एवं अन्य सेवाओं के बारे में बताया जाता है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना एवं पोषण संबंधित व्यवहारों में सुधार लाना है |
इस कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए गर्भवती माताओं को गर्भवस्था के तुरंत बाद पहली तिमाही तक स्वास्थ्य केंद्रों या आँगनबाड़ी केंद्रों में जाकर ए.एन.एम. के पास अपने या परिवार के किसी भी सदस्यों के मोबाइल नंबर से पंजीयन करवाना होता है, पंजीयन होने के बाद गर्भावस्था के चौथे माह से किलकारी के 1600103660 नंबर से कॉल आना शुरू हो जाता है, यदि किसी कारण वस महिला किलकारी से आने वाले कॉल नहीं उठा पाती या उस सप्ताह के संदेश को फिर से सुनना चाहती है तो वह इसे सुनने के लिए 14423 डायल कर सकती है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने किलकारी कार्यक्रम को गर्भवती एवं नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य में बदलाव हेतु समुदाय स्तर पर सफल क्रियान्वयन, सभी हितग्राहियों को लाभ दिलाने एवं जन-जागरूकता हेतु निर्देश दिए |
इस कार्यशाला में कार्यक्रम सलाहकार सरगुजा संभाग किलकारी कार्यक्रम, महिला बाल विकास के अधिकारी एवं कर्मचारी और अन्य संस्था के विषय विशेषज्ञ सम्मिलित हुए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *