शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

Surajpur

सूरजपुर/10 सितम्बर 2025/ शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020  को एक दिवसीय कार्यशाला सह दीक्षारंभ संस्कार का आयोजन ग्राम सरपंच बिहारपुर श्रीमती फूलमती  नवनियुक्त महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष  श्री कालीचरण कांशी ,  आयुर्वेद अस्पताल बिहारपुर के डॉ श्री आशीष शर्मा, बिहारपुर हायर सेकेंडरी विद्यालय के प्राचार्य श्री नारायण प्रसाद शर्मा,  श्री योगेश पटेल फार्माशिष्ट  की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  महाविद्यालय प्राचार्य तथा अन्य  विशिष्ट अतिथि ने माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित   कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया।  सभी अतिथियों का पुष्पागुच्छ से स्वागत उपरांत  स्वागत उदबोधन में महाविद्यालय प्राचार्य ने एनईपी की जरुरत वर्तमान समय के विद्यार्थियों में उसकी प्रासंगिकता पर और कौशल विकास से अपना भविष्य    उज्जवल करने जैसे विषयों पर अपनी बात रखी मुख्य अथिति ग्राम सरपंच ने सभी बच्चों को अच्छे पढ़ने की शुभकामनायें दी  जनभागीदारी अध्यक्ष श्री कांशी ने अपने उदबोधन में महाविद्यालय में बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने उनकी आवश्यकता पर खुद को खरा उतरने की बात की और राष्ट्रीय शिक्षा नीति  के बहुआयमी पक्ष पर अपनाने हेतु सभी को बधाई दी उसी क्रम में  डॉ शर्मा ने  भारतीय ज्ञान परम्परा में आयुर्वेद के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए हायरसेकेंडरी प्राचार्य श्री शर्मा  राष्ट्रीय शिक्षा नीति  विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु बनाई गई आप अपने ज्ञान और कौशल से उक्त नीति को सार्थक बनाये महाविद्यालय
एनईपी  नोडल अधिकारी श्री धीरेन्द्र कुमार जायसवाल सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बहुआयामी पक्ष पर बिंदुवार  चर्चा की विधार्थियो के तरफ से आये प्रश्नों का प्रतिउत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सैद्धांतिक, व्यावहारिक  और प्रायोगिक पक्ष को स्पष्ट किया उक्त कार्यशाला में मंच संचालन सचिन मिंज  अतिथि व्याख्याता इतिहास, टेक्निकल कार्य पिंटू गुप्ता अतिथि  व्याख्याता समाजशास्त्र , रामनिवास पटेल  अतिथि व्याख्याता हिंदी ने अनुशासन और अन्य पक्ष पर कार्य किया उक्त कार्यशाला में महाविद्यालय के अधिकाधिक छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *