20 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का सूरजपुर जिले में प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित

Surajpur

-छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों का विधायक श्री भूलन सिंह मरावी ने लिया जायजा

17 अगस्त 2025 / छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर 20 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का सूरजपुर जिले में प्रवास कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम हेतु तिलसिवां रोड अटल कुंज समीप स्थित मैदान प्रस्तावित है। कार्यक्रम के लिये वृहद स्तर पर तैयारियां चल रही है। आज प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मराबी ने भी भी कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया व जिला पंचायत सभाकक्ष में तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक भी ली । जिसमें कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु उपस्थित अधिकारियों को को महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये और तैयारियों के सम्बंध में समीक्षा की गई।
इस अवसर पर सूरजपुर रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री बाबूलाल अग्रवाल, श्री भीमसेन अग्रवाल, श्री मुरली मनोहर सोनी, संदीप अग्रवाल, शशिकांत गर्ग, श्री दीपक गुप्ता, श्री संत सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री विजेन्द्र सिंह पाटले , अपर कलेक्टर श्री जगन्नाथ वर्मा, सर्व एसडीएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *