सार्वजनिक जनहित विषय पर ध्यानाकर्षणग्राम पंचायतों में सचिवों की कमी और बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़

Surajpur

(मंजू राजवाड़े) VOC.24 News

सूरजपुर-जिले के अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवों की भारी कमी है। जानकारी अनुसार लगभग 18 से 20 ग्राम पंचायतों में स्थायी सचिव पदस्थ ही नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर, एक ही सचिव को दो से तीन ग्राम पंचायतों का प्रभार दिया गया है, जिससे पंचायतों में शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से नहीं हो पा रहा है।

मुख्य बिंदु:

ग्राम पंचायतों में सचिव की अनुपस्थिति के कारण पंचायत कार्य जैसे – राशन कार्ड, आवास योजना, पेयजल, शौचालय, मनरेगा मजदूरी भुगतान आदि कार्य समय पर नहीं हो पा रहे हैं।

क्षेत्र में हजारों युवा शिक्षित, प्रशिक्षित और बेरोजगार बैठे हैं, लेकिन सरकार द्वारा सचिव पदों की वैकेंसी जारी नहीं की जा रही है।

इससे न केवल पंचायत विकास कार्य प्रभावित हो रहा है बल्कि स्थानीय युवाओं के रोजगार के अवसर भी समाप्त हो रहे हैं।

मांग:

  1. सूरजपुर के सभी पंचायतों के रिक्त सचिव पदों की तुरंत वैकेंसी निकाली जाए।
  2. स्थानीय बेरोजगार योग्य युवाओं को प्राथमिकता देकर भर्ती प्रक्रिया की जाए।
  3. पंचायतों में प्रशासनिक कार्यों की निगरानी हेतु एक विशेष जांच दल गठित किया जाए।

निवेदन है कि जिला प्रशासन, पंचायत विभाग एवं माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के दिशा में त्वरित कार्रवाई कर जनहित में समाधान सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *