शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पतिशास्त्र विभाग में कुमारी ख्याति शर्मा ने 15 दिवसीय पूर्ण किया इंटर्नशिप

Chattisgarh Surajpur

सूरजपुर/VOCG.24…/ शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर के वनस्पतिशास्त्र विभाग में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर की चतुर्थ सेमेस्टर वनस्पतिशास्त्र की छात्रा कुमारी ख्याति शर्मा ने 15 दिवसीय इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूर्ण किया। छात्रा ने 30 मई 2025 से 21 जून 2025 तक 15 दिवस में यह कार्य पूर्ण किया है। छात्रा ने “ट्रेडिशनल मेडिसिनल प्लांट्स” की विविधता का अध्ययन किया, उनका संग्रहण कर हरबेरियम तैयार किया, तथा उनकी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किया। इन पौधों के औषधि महत्व को जाना कि किस प्रकार सूरजपुर के ग्रामीणों के द्वारा इन पौधों को विभिन्न बीमारियों में उपयोग में लाया जाता है। छात्रा ने हरबेरियम तैयार कर रिपोर्ट भी तैयार किया। यह कार्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एच. एन. दुबे की अनुमति पश्चात वनस्पतिशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष श्री टी.आर. राहंगडाले के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ। इस कार्य को पूर्ण करने में महाविद्यालय की वनस्पतिशास्त्र की एम. एस सी. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा उज्जैनी किशोर और संगीता जायसवाल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *