धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 284 ग्रामों में क्लस्टर बनाकर विशेष शिविरों का सफल आयोजन, 11 हजार से अधिक हितग्राही हुए लाभान्वित*कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने धरती आबा कुदरगढ़ शिविर जनपद पंचायत ओडगी का किया निरीक्षण

Surajpur

सूरजपुर-/30 जून 2025/* भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान’ के अंतर्गत सूरजपुर जिले में 17 जून से 30 जून 2025 तक 78 विशेष जनसेवा शिविरों का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन के नेतृत्व में जिले के 6 विकासखंडों के 284 चिन्हांकित जनजातीय गांवों में क्लस्टर बनाकर आयोजित इन शिविरों का उद्देश्य आदिवासी समुदायों के समग्र, समावेशी एवं टिकाऊ विकास को सुनिश्चित करना रहा।इन शिविरों में केंद्र सरकार के 17 मंत्रालयों की 25 प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और उनका सीधा लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया गया। अभियान में आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, जनधन योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना, मुद्रा लोन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य योजनाएं सहित अनेक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई गईं। इस अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि दूरस्थ व वंचित जनजातीय समुदायों तक शासन की योजनाएं पहुंचे और उन्हें योजनाओं का समुचित लाभ प्राप्त हो। शिविरों में राजस्व, पंचायत, स्वास्थ्य, शिक्षा, खाद्य, समाज कल्याण, कृषि, आदिवासी विकास जैसे सभी प्रमुख विभागों की सक्रिय भागीदारी रही। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से डिजिटल सेवाएं, आधार ई-केवाईसी और दस्तावेज सत्यापन भी किया गया।अभियान के अंतर्गत आज जिले के भैयाथान, ओड़गी, प्रतापपुर, प्रेमनगर, रामानुजनगर एवं सूरजपुर विकासखंड के चयनित ग्रामों में शिविर आयोजित किए गए। ग्राम बुंदिया, धरमपुर, लक्ष्मीपुर, सुदामानगर, सोनपुर, कालामांजन, गिरजापुर, माटिगढ़ा, सेमराखुई, कोतल, अनंतपुर, पंडोनगर, आमागांव, आदि में सैकड़ों ग्रामीणों ने इन शिविरों का लाभ उठाया।आज कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने धरती आबा कुदरगढ़ शिविर जनपद पंचायत ओडगी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं एस डी एम ओडगी के द्वारा धरती आबा कुदरगढ़ शिविर जनपद पंचायत ओडगी में हितग्राहियों को राशन कार्ड ओर जॉब कार्ड वितरण किया गया ।*11,856 हितग्राही हुए लाभान्वित*शिविरों के माध्यम से अब तक कुल 11,856 पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान आधार कार्ड के 900, आयुष्मान कार्ड के 1091, सिकल सेल परीक्षण के 947, टीकाकरण के 479, जनधन खातों के 196, जाति प्रमाण पत्र के 1299, निवास प्रमाण पत्र के 1253, राशन कार्ड के 1492, मनरेगा जॉब कार्ड के 636, उज्ज्वला योजना अंतर्गत 535, किसान क्रेडिट कार्ड के 367, पीएम किसान सम्मान निधि के 621, पीएम मातृत्व वंदन योजना के 588, पीएम विश्वकर्मा 08, वृद्धावस्था पेंशन के 440, विधवा पेंशन के 124, दिव्यांग पेंशन के 42, मुद्रा लोन 19, पीएम जीवन ज्योति बीमा 407 एवं पीएम सुरक्षा बीमा योजना 409 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *