सुंदरगंज में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा जारी, अतिक्रमण हटाने के प्रयास वर्षों से अधूरे

Surajpur

सूरजपुर – जिले की ग्राम पंचायत सुंदरगंज में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, विगत कई वर्षों से इस अतिक्रमण को हटाने के लिए शिकायतें और प्रयास किए जा रहे हैं, परंतु अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।

खसरा नंबर जिसमें अतिक्रमण जारी है 35,255,552

पहला प्रयास
ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जा का खेल 2014-15 से किया जा रहा है।
दूसरा प्रयास अतिक्रमण हटाने का ग्रामीणों द्वारा 2023 24 में तहसील कार्यालय में आवेदन क्रमांक 202401263100008 आवेदन पंजीबद कराया। इस प्रकरण में अब तक कुल 13 आर्डर सीट जारी की जा चुकी है।

तीसरा प्रयास
मैं माह में ग्राम पंचायत लगभग 400 ग्रामीणों द्वारा स्वयं के साधन संसाधनों से हटाने की कोशिश की गई थी। परंतु एक महिला द्वारा विरोध कर मामले को थाने में अप्रासंगिक रूप से दर्ज कराया गया।
चौथा प्रयास
नायाब तहसीलदार लटोरी द्वारा सुझाव मिलने पर पंचायत में तीन बार लिखित नोटिस अतिक्रमण कार्यों को जारी किया था। परंतु अतिक्रमण जारी रहा।

पांचवा प्रयास
जब प्रशासनिक कार्यवाही में विलंब देखा गया तो उपसरपंच प्रतिनिधि श्री कालेश्वर राजवाड़े द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत कराया गया कि यदि प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं करता है तो सभी ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि सामूहिक इस्तीफा देकर लोकतांत्रिक व्यवस्था का प्रतीकात्मक बहिष्कार करेंगे।
तहसीलदार महोदय द्वारा मौखिक रूप से बताया जा रहा है कि कलेक्टर महोदय के निर्देश पर बरसात तक अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया स्थगित है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पंचायत स्तर पर कई बार प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया, किंतु अतिक्रमणकारियों के हौसले अब भी बुलंद हैं। भूमि पर अवैध निर्माण कार्य और उपयोग लगातार जारी है, जिससे क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।

ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से पुनः अपील की है कि शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर उसे मूल स्वरूप में बहाल किया जाए, ताकि सार्वजनिक हित के कार्यों को गति मिल सके। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस लंबे समय से चले आ रहे मुद्दे पर कब सख्त कार्रवाई करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *