बड़सरा में दुकान सह सामुदायिक शौचालय बना आय का स्रोत

Surajpur

सूरजपुर/26 जून 2025/ कलेक्टर सूरजपुर श्री एस जयवर्धन के मार्गदर्शन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत सूरजपुर जिले की जनपद पंचायत भैयाथान की ग्राम पंचायत बडसरा में ओ.डी.एफ. स्थायित्व को बनाए रखने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4,50,000 की स्वीकृति प्रदान करते हुए सामुदायिक शौचालय निर्माण की पहल की गई।

बडसरा ग्राम की भौगोलिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए, यह ग्राम एन.एच. 43 (मनेन्द्रगढ़-बनारस मार्ग) पर स्थित है, जो सूरजपुर मुख्यालय से मात्र 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस कारणवश चौक क्षेत्र में बड़ी संख्या में ट्रक, बस एवं अन्य वाहनों का ठहराव होता है, जिससे यात्रियों के लिए स्वच्छ प्रसाधन सुविधा की आवश्यकता महसूस की गई। इसी आवश्यकता की पूर्ति हेतु ग्राम में दुकान युक्त सामुदायिक शौचालय की स्वीकृति स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) अंतर्गत दी गई।

निर्माण पूर्ण होने के उपरांत शौचालय के नियमित संचालन एवं रखरखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत द्वारा श्री करण कुमार सिंह (उम्र 45 वर्ष) को सौंपी गई। प्रारंभिक चरण में संचालन में कठिनाइयाँ महसूस हुईं, किन्तु ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं स्वच्छ भारत मिशन टीम के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से श्री सिंह द्वारा यह जिम्मेदारी प्रभावी ढंग से निभाई जाने लगी।

शौचालय तथा दूकान संचालन से संचालनकर्ता को नियमित रूप से दैनिक आय अर्जित हो रही है, जिससे श्री सिंह का परिवार आर्थिक रूप से सशक्त हुआ है। विगत सात माह में इस अतिरिक्त आय से पारिवारिक आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। साथ ही, क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहने से पर्यावरणीय लाभ भी प्राप्त हो रहे हैं एवं यात्रियों के लिए एक स्वच्छ विश्राम स्थल उपलब्ध हुआ है।

विशेष उल्लेखनीय है कि दुकान युक्त सामुदायिक शौचालय न केवल स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है, बल्कि यह ग्रामीण स्तर पर आजीविका संवर्धन का एक सशक्त उदाहरण भी बन चुका है। संचालनकर्ता परिवार के लिए दुकान भी अतिरिक्त आय का सृजन कर रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में सार्थक पहल देखी जा रही है।
यह पहल स्वच्छता, सुविधा और आजीविका के समावेशी विकास का आदर्श मॉडल प्रस्तुत करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *