भटगांव– मैत्री भवन, एसईसीएल भटगाँव क्षेत्र में जून माह में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का सम्मान समारोह एवं स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के समापन समारोह का आयोजन माननीय महाप्रबंधक (सं) श्री अरविंद झा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। स्टाफ़ अधिकारी (मा.सं.) भटगांव क्षेत्र, श्री राज कुमार शर्मा द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। सर्वप्रथम क्षेत्र की विभिन्न इकाइयों से सेवानिवृत्त हुए 13 कर्मचारियों का सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। तदोपरांत दिनांक 16 जून से 30 जून तक क्षेत्र में स्वच्छ भारत के संकल्प के साथ मनाए गए स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान क्षेत्र के 8 विद्यालयों में आयोजित स्वच्छता संबंधी निबंध, प्रश्नोत्तरी एवं कला प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 86 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही जरही मोड़ पर स्वच्छता संबंधी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वाले डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के उद्देश्य से सभी उपस्थित जनों को पारंपरिक थैले का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की शुभकामनाएँ दीं तथा स्वच्छता जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की चर्चा की। इस कार्यक्रम में भटगांव क्षेत्र की संयुक्त सलाहकार समिति के माननीय सदस्य, विभागाध्यक्ष एवं अन्य संगठनों के सदस्य, अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यार्थी तथा प्रेस के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

