सरगुजा, लखनपुर (बेलदगी)
ग्राम पंचायत बेलदगी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।
हादसा ग्राम बेलदगी के मुख्य मार्ग पर हुआ।
तीनों मृतक निवासी ग्राम तूनगुरी बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
ग्रामीणों में शोक की लहर फैल गई है, सड़क सुरक्षा को लेकर नाराजगी भी देखी गई।
हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताई जा रही है, जांच जारी।
प्रशासन से ग्रामीणों की मांग है कि मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर और संकेत लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सके
पीड़ित परिवार जांच एवं उचित कार्रवाई की मांग किया जा रहा पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार।।

