ब्रेकिंग न्यूज: अंबिकापुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, सरकारी सप्लायर के ठिकानों पर छापा

Ambikapur

शहर के प्रतिष्ठित व्यावसायिक ध्वजाराम विनोदकुमार के घर एसीबी ने मारा छापा,

तड़के सुबह तीन गाड़ियों में पहुंची एसीबी की टीम,

ब्रह्म रोड निवासी ध्वजाराम विनोदकुमार शासकीय कार्यालय में सामग्री सप्लाई करते है।

इससे पूर्व ED ने मारा था छापा।

अंबिकापुर, शनिवार।भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के तहत शनिवार सुबह अंबिकापुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के ब्रह्म रोड स्थित बसंत लाल गली में एक प्रमुख कपड़ा व्यापारी और सरकारी विभागों को सामग्री सप्लाई करने वाले कारोबारी के आवास व कार्यालय पर एक साथ छापेमारी की।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई “धजाराम विनोद कुमार” नामक सप्लायर्स फर्म के खिलाफ की गई है, जो लंबे समय से विभिन्न सरकारी विभागों को सामग्री की आपूर्ति कर रही है। ACB की एक दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम ने एक साथ दबिश दी और तलाशी अभियान शुरू किया।

दस्तावेजों और डिजिटल डेटा की गहन जांच

कारोबारी के निवास और कार्यालय में मौजूद दस्तावेजों, कंप्यूटर डेटा और अन्य सामग्री की ACB टीम बारीकी से जांच कर रही है। कार्रवाई को लेकर शहर में चर्चाओं का दौर जारी है।

हालांकि ACB ने अभी तक आधिकारिक रूप से कार्रवाई के कारणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि सरकारी विभागों को की गई सप्लाई में वित्तीय अनियमितताएं, फर्जी बिलिंग और गुणवत्ता से जुड़ी शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है।पहले भी जांच एजेंसियों के रडार पर रहा है कारोबारी

यह पहली बार नहीं है जब इस कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई हुई हो। कांग्रेस शासनकाल के दौरान भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) और आयकर विभाग ने इस फर्म के ठिकानों पर छापेमारी की थी।ACB की यह कार्रवाई अभी जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी सामने आएगी। फिलहाल शहर में इस छापेमारी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *