शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, करवां की छात्राओं ने नेशनल टीचर साइंस कांग्रेस में लहराया परचमविद्यालय को मिला देश के तीन उत्कृष्ट विद्यालयों में स्थान, छात्राओं के नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना

Chattisgarh News Surajpur

सूरजपुर 10 नवंबर 2025 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, करवां ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर गौरव हासिल किया है। विद्यालय की दो प्रतिभाशाली छात्राएँ पूनम रजवाड़े एवं गीता सिंह ने प्रथम नेशनल टीचर साइंस कांग्रेस (NTSC) में अपने नवाचार मॉडल के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

देश भर से प्राप्त 162 वैज्ञानिक परियोजनाओं में से इन छात्राओं की प्रस्तुति को शीर्ष तीन उत्कृष्ट परियोजनाओं में स्थान मिला। इनकी गाइड टीचर डॉ. निशा सिंह रही, जिन्होंने बताया कि छात्राओं ने सोलर से संचालित सैनिटेशन किट का निर्माण किया है। यह किट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और विद्यालयों में उपयोगी होगी, जिसमें महामारी के समय बायोडिग्रेडेबल पैड निर्माण और सेनीटाइजेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

इस मशीन की विशेषता यह है कि यह सौर ऊर्जा से चलती है, जिससे बिजली कटने की स्थिति में भी इसका संचालन संभव है। इसके अतिरिक्त इसमें मोबाइल चार्जिंग, लाइटिंग, वाटर पंप संचालन तथा हाथ धोने हेतु बेसिन की सुविधा भी दी गई है। इस नवाचार ने न केवल छात्राओं की वैज्ञानिक सोच को उजागर किया, बल्कि विद्यालय के नवाचार एवं तकनीकी सशक्तिकरण के दृष्टिकोण को भी राष्ट्रीय मंच पर प्रतिष्ठा दिलाई है।

इसी के साथ विद्यालय को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (NEP 2020) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु देश के तीन उत्कृष्ट विद्यालयों में स्थान प्राप्त हुआ है। यह चयन विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, नवाचार क्षमता और समावेशी शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

कार्यक्रम में डॉ. निशा सिंह के शोध पत्र को भी उत्कृष्ट शोध पत्रों की श्रेणी में चयनित किया गया। उन्होंने अपने शोध में यह प्रस्तुत किया कि छात्रों को व्यवसायिक शिक्षा से कैसे जोड़ा जा सकता है, जिससे वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *