अटल डिजिटल सेवा केंद्र के सफल संचालन हेतु 173 ग्राम पंचायतो में ग्राम पंचायत सरपंच और वीएलई के मध्य हुआ एमओयू

Chattisgarh Surajpur

सूरजपुर – रजत जयंती महोत्सव 2025 अंतर्गत राज्य से प्राप्त निर्देशानुसार अटल डिजिटल सेवा केंद्र के सफल संचालन के संबंध में सूरजपुर जिले में महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी, ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी पैकरा, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा राजवाड़े तथा अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में राज्य के मंशानुरूप चौथे चरण में प्राप्त लक्ष्य अनुसार 173 ग्राम पंचायत का सरपंच और वी एल ई के मध्य ज़िला पंचायत सभा कक्ष सूरजपुर में एमओयू किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस एमओयू होने के बाद ग्राम पंचायत में सीएससी की विभिन्न एक्टिविटी ऑनलाइन सर्विसेस के माध्यम से ग्रामीणों के लिए सुविधा प्रदान करेगी। जिससे कि ग्रामीणों को अपने खाते से राशि लेन देन हेतु बैंक जाने की आवश्यकता नही है हितग्राहियों के आधार और बिम डिटेक्शन के माध्यम से राशि ग्राम पंचायत से ही निकाल सकेंगे।
नागरिक सुविधाओं की पहुंच सेवाएं अंतर्गत जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र समयानुसार बना सकेंगे, आय, निवास, जाति प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, राजस्व सेवाएं हेतु आवेदन इत्यादि सुविधा का लाभ ले सकेंगे इसी प्रकार वित्तीय समावेशन सेवाएं अंतर्गत – नगद आहरण, फंड ट्रांसफर, बीमा ऑनलाइन जीवन सामान्य और कृषि पेंशन, पैन कार्ड इत्यादि।
सीएससी की सेवाए अंतर्गत विभिन्न सरकारी योजनाओं का पंजीयन पासपोर्ट आवेदन, बिजली बिल भुगतान, यात्रा टिकट बुकिंग, ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं के माध्यम से प्रमाण पत्र इत्यादि सेवाएं ग्राम पंचायत स्तर से पूर्ण की जा सकेगी उक्त हेतु मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने समस्त ग्राम पंचायत में सरपंचों से अपील किया कि अपने-अपने ग्राम पंचायत में आवश्यकता अनुसार प्रचार प्रसार करें जिससे कि लोग जागरुक हो और सीएससी की सेवाओं का लाभ ले सके।
जिले में अब तक कुल 4 चरण में 366 ग्राम पंचायतों का एमओयू पूर्ण किया जा कर जिले में लगभक 34.59 करोड़ राशि का वीएलई के माध्यम से एमओयू के बाद राशि ट्रांज़ैक्शन किया गया है।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विजेंद्र सिंह पाटले, उप संचालक श्री विक्रम बहादुर, जिला समन्वयक श्री शशि सिन्हा, सीएससी मैनेजर श्री एन डी तिवारी, सहित ब्लॉक से करारोपण अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *