सूरजपुर – आज भटगांव पुलिस के द्वारा शासकीय उच्चतर कन्या स्कूल में छात्राओं को साइबर सेल के समन्वय से साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत ऑनलाइन सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता विषय पर और इंटरनेट से जुड़े खतरों से सचेत रहने , सोशल मीडिया उपयोग में सावधानी बरतने और साइबर अपराधों की जानकारी देते हुए उनके बचाव के उपाय बताए साथ ही साइबर टोल फ्री नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी गई । यह सत्र वर्तमान समय में बालिकाओं के प्रति बढ़ते साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डेटा चोरी, बैंकिंग जालसांझी जैसे खतरों के प्रति जागरूकता को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया। इस जागरूकता अभियान में भटगांव थाना प्रभारी सरफराज़ फ़िरदोसी और उनके थाना स्टाफ और स्कूल की प्राचार्या एवं शिक्षक गण और स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।

