सूरजपुर/IRN.24…/ धरती आबा कार्यक्रम अंतर्गत जनभागीदारी शिविर का आयोजन आ.ज.क.पूर्व मा.स्कुल कंचनपुर, परियोजना प्रेमनगर में आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नयन सिरदार,नोडल अधिकरी सुश्री अन्ना कृपाल लकडा थी। इस शिविर में बच्चो का अधारकार्ड,आयुष्मानकार्ड,एनीमिया जांच एवं महतारी वंदना योजना का फार्म 03 हितग्राही एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का फार्म 02 हितग्राहियों का भरवाया गया। प्रभारी परियोजना परियोजना अधिकारी श्रीमती अंजलि महिलांगे,समस्त पर्यवेक्षक एवं कार्यालयीन कर्मचारीयो के उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन्न किया गया।

