समाधान शिविर का आयोजन, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वितरित हुए राशन कार्ड, जल संरक्षण की दिलाई गई शपथ

Chattisgarh Surajpur

सूरजपुर/VOC.24…/– जनपद पंचायत ओड़गी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुदरगढ़ में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री राम सेवक पैकरा उपस्थित रहे। उनके साथ जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा देवी तिवारी, जनपद सदस्य श्री बलराम सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के सरपंचगण भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।इस शिविर के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया गया। जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर कहा कि समाधान शिविरों के माध्यम से शासन की योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाना प्राथमिकता है। इस अवसर पर कुल छह लोगों को नए राशन कार्ड वितरित किए गए, वहीं चार महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई। इसके अतिरिक्त उपस्थित जनसमूह को जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण की शपथ भी दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *