सूरजपुर में दर्दनाक हादसा: शराबी ड्राइवर ने कार से रौंदा बच्चों को, 2 मासूमों की मौत, 2 महिलाएं गंभीर घायल

Surajpur

सूरजपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने घर के बाहर खेल रहे बच्चों और आंगन में बैठी महिलाओं को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में 2 साल की माही और 3 साल की लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।

अंबिकापुर रेफर की गई घायल महिलाएं
घटना के बाद घायलों को तुरंत विश्रामपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घायलों का इलाज जारी है।

करमपुर गांव में हुआ हादसा
यह हादसा विश्रामपुर थाना क्षेत्र के करमपुर गांव के बरपारा में शुक्रवार शाम करीब 7 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ड्राइवर रामजीत, जो इसी गांव का रहने वाला है, शराब के नशे में धुत होकर अर्टिंगा कार चला रहा था।

खेलते बच्चों और आंगन में बैठी महिलाओं को कुचला
रामजीत ने तेज रफ्तार से कार चलाते हुए पहले आंगन में खेल रही बच्चियों को कुचल दिया और फिर महिलाओं को भी टक्कर मार दी। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हादसे में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर थाने ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *