सूरजपुर – सुशासन तिहार 2025 का तीसरा चरण “संवाद से समाधान का महापर्व” के रूप में 5 मई से आरंभ हो रहा है। यह चरण राज्य सरकार की उस पहल का हिस्सा है, जिसमें आमजन और प्रशासन के बीच बेहतर संवाद स्थापित कर शासन व्यवस्था को अधिक प्रभावशाली और जवाबदेह बनाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न जिलों में जनसंवाद शिविर, समाधान केंद्र और सुझाव मंचों का आयोजन किया जाएगा, जहाँ नागरिक अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे। राज्य सरकार का मानना है कि पारदर्शिता, सहभागिता और संवाद ही सुशासन की नींव हैं।
जनता से अपेक्षा की जा रही है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर अपनी समस्याएं साझा करें और विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाएं। सुशासन तिहार का यह चरण 31 मई तक चलेगा।

