अम्बिकापुर :-20 अगस्त 2024 को, अंबिकापुर के स्टील कारोबारी महेश केडिया के 23 वर्षीय पुत्र अक्षत अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसकी लाश उसकी ही कार में मिली थी, जिसमें सीने और पेट में तीन गोलियां लगी थीं।
आरोपी का दावा
पुलिस ने भगवानपुर निवासी संजीव मंडल उर्फ भानू बंगाली को गिरफ्तार किया। उसने दावा किया कि अक्षत ने ही उसे अपनी हत्या की सुपारी दी थी। इसके बदले में अक्षत ने उसे ₹50,000 नकद और अपनी सोने की चेन दी थी। साथ ही, हत्या के लिए आवश्यक पिस्टल और कारतूस भी अक्षत ने ही उपलब्ध कराए थे।
जांच और परीक्षण
इस दावे की पुष्टि के लिए आरोपी का नार्को, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया गया। तीनों परीक्षणों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जिससे संकेत मिलता है कि आरोपी की कहानी में सच्चाई हो सकती है। पुलिस ने इन रिपोर्टों के आधार पर कोर्ट में चालान पेश किया है।
परिवार की प्रतिक्रिया
अक्षत के परिजनों ने आरोपी के दावे पर संदेह जताया है। उनका कहना है कि कोई व्यक्ति अपनी ही हत्या की सुपारी क्यों देगा, यह समझ से परे है। परिवार ने मामले की गहन जांच की मांग की है।
यह मामला अभी भी कई सवालों के घेरे में है। पुलिस की जांच जारी है।

