अंबिकापुर: थाना गांधीनगर क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने एवं उसके साथ जबरन दुष्कर्म किए जाने का है जिसमे सरगुजा पुलिस ने त्वरित एवं सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग को सुरक्षित दस्तयाब कर मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने 17 अप्रैल 2025 को थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 अप्रैल की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे, लेकिन अगली सुबह जब वह जागे तो नाबालिग पुत्री घर से गायब थी और घर में रखे 50,000 रुपये भी नहीं थे। काफी खोजबीन के बाद 16 अप्रैल को नाबालिग लड़की घर वापस आई और परिजनों को बताया कि उसे अनुजशील नामक युवक और उसके दोस्त अमित मंडल द्वारा बहला-फुसलाकर भगाया गया था।
नाबालिग के अनुसार, आरोपी अनुजशील उसे झांसे में लेकर कई बार जबरन दुष्कर्म किया और घटना की रात उसे अपने दोस्त अमित के साथ मोटरसाइकिल से कहीं बाहर ले जाने की योजना थी। शंका होने पर नाबालिग किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकली और घर वापस आई।
प्रकरण में गांधीनगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध क्रमांक 219/24 के तहत बीएनएस की धारा 137(2), 87, 3(5), 65(1) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। पूछताछ के दौरान आरोपी अनुजशील उर्फ अनुज सेन (19 वर्ष) और अमित मंडल (21 वर्ष), दोनों निवासी डिगमा, ने अपराध स्वीकार कर लिया। अनुजशील के कब्जे से पीड़िता से लिए गए 17,000 रुपये नगद व एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कुमार पाण्डेय, महिला प्रधान आरक्षक मेबीस ज्योत्स्ना खाखा, महिला आरक्षक प्रिया रानी, आरक्षक ऋषभ सिंह, घनश्याम देवांगन एवं रविंद्र साहू की सराहनीय भूमिका रही।

