
सूरजपुर/20 नवंबर 2025/ आज सीईओ ज़िला पंचायत श्री विजेंद्र सिंह पाटले द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्याे का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम चुनगड़ी में एफएसटीपी प्लांट का निरीक्षण कर नगरीय निकाय से समन्वय कर संचालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए। इस सम्बंध में नगरीय निकाय सीएमओ से चर्चा भी की गई। साथ ही ग्राम पंचायत तेलगांव में सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया एवं कचरा संग्रहण करने वाली स्वेच्छाग्रही दीदियों से चर्चा किया गया, संग्रहित कचरे के सुरक्षित निपटान और यूजर चार्ज सभी घरों संस्थानों से लिये जाने दीदियों को कहा गया साथ ही उपस्थित ग्रामीणों से भी अपील की गई।


