वन, खनिज, उद्योग, श्रम व पर्यावरण विभाग की कलेक्टर ने ली मासिक समीक्षा बैठक

Chattisgarh News Surajpur

सूरजपुर/16 अगस्त 2025/ जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में वन, खनिज, उद्योग, श्रम व पर्यावरण विभाग की बैठक आहूत की गई। जिसमें वित्तीय वर्ष 2025-26 में एसईसीएल भटगांव, बिश्रामपुर क्षेत्र अंतर्गत संचालित कोयला खदानों में स्वीकृत पर्यावरण सहमति अनुमोदित माइनिंग प्लान के अनुसार उत्पादन किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिये गये। बैठक में माइनिंग 2.0 को लेकर भी चर्चा की गई थी। जिसमें कलेक्टर ने माइनिंग 2.0 अंतर्गत ऑन बोर्ड होने के संबंध में जानकारी ली। उन्होने निर्देशित किया कि माइनिंग 2.0 का उपयोग संबंधित सुनिश्चित करें ताकि पारदर्शिता, दक्षता व जवाबदेही की ओर कदम बढ़ाये जा सके। उन्होने कहा इस तकनीक से खनिजो के आपुर्ति श्रृंखला की टैªकिंक आसानी से की जा सकती है।
            बैठक में श्रम विभाग को डीबीटी प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करने श्रमिक पंजीयन व नवीनीकरण पर फोकस करने इसके साथ ही श्रमिकों का लाभान्वित करने हेतु योजनाओं का वृहत स्तर पर प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गये।
          इसके साथ ही बैठक में वन व उद्योग विभाग से उनके संबंधित योजनाओं के संदर्भ में बिंदुवार चर्चा की गई और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *