महेश ठाकुर ब्यूरो चीफ vocg.24…
पत्रिका और डॉक्टर सी. वी रमन यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में सरगुजा संभाग के होनहार छात्र-छात्राओं के लिए विशेष सम्मान समारोह पत्रिका इग्नाइटर्स – 2025 का आयोजन किया गया था।
इस आयोजन में शैक्षणिक सत्र 2024 25 के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और मॉडल से सम्मानित किया गया।इस तारतम्य में सूरजपुर जिला कलेक्टर एस जयवर्धन के मार्गदर्शन ,जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा के निर्देशन तथा पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतरा के प्राचार्य गोवर्धन सिंह के नेतृत्व मेंइस विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस समारोह में भाग लिया। विद्यालय की छात्राओं चित्रलेखा राजवाड़े, डिंपल राजवाड़े ,मोनिका राजवाड़े ,सिम्मी राजवाड़े, रेखा राजवाड़े, साक्षी राजवाड़े एवं खुशी सोनी को सर्टिफिकेट तथा मेडल प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा किशिक्षा अज्ञानता को दूर करके ज्ञान का प्रकाश फैलाती है। यह हमें सही और गलत में अंतर करना सिखाती है, और हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने में मदद करती है।उन्होंने विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर प्रकाश डालते हुए बताया किइस विद्यालय के प्रारंभ से वर्तमान तक के बोर्ड के समस्त छात्रों ने सफलता अर्जित की है। यह सफलता छात्रों के मेहनत के साथ ही विद्यालय परिवार के शिक्षकों के अथक प्रयास, कर्मठता तथा लगन का परिणाम है।इसके साथ ही विद्यालय परिवार भविष्य में भी शत प्रतिशत परिणाम हेतु दृढ़ संकल्पित है।

मैं कक्षा दसवीं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अत्यंत मेहनत की है मैं यहां आकर बहुत खुश हूं इस तरह के कार्यक्रम हमेशा होते रहने चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम से हम जैसे छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिलता है। चित्रलेखा राजवाड़े, कक्षा 10 वीं 91.3% पी एम श्री सेजेस बतरा

मेरे पिता एक किसान है। मैं एक ग्रामीण क्षेत्र की छात्रा हूं तथा मैं कक्षा दसवीं में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत की है यहां बुलाने के लिए आप सभी को धन्यवाद प्रेषित करते हैं सिम्मी राजवाड़े , कक्षा 10 वीं 77.8% पी एम श्री सेजेस बतरा

मैं कक्षा दसवीं के प्रारंभ दिनों से ही अच्छा अंक लाने हेतु प्रयासरत थी तथा इसके लिए मैं निरंतर मेहनत की यही कारण है कि आज मैं इस सर्टिफिकेट तथा मेडल को प्राप्त करके गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।डिंपल राजवाड़े , कक्षा 10 वीं 93.5% पी एम श्री सेजेस बतरा

मैने कक्षा दसवीं हेतु कड़ी मेहनत की है। तथा आगे भी मैं अधिक मेहनत करने हेतु दृढ़ संकल्पित हूं।खुशी सोनी, कक्षा 10 वीं 84.8% पी एम श्री सेजेस बतरा

मैं प्रतिदिन कम से कम 3 घंटे पढ़ाई करती थी।गणित विषय में कमजोर थी ।फिर भी मेरी कड़ी मेहनत ने मुझे सफलता दिलाई ।यह कार्यक्रम मुझे जीवन भर गौरव का अनुभव करातारहेगा।मोनिका राजवाड़े , कक्षा 10 वीं 77.5 % पी एम श्री सेजेस बतरा

मैने अच्छा अंक प्राप्त करने के लिए बहुत मेहनत की है।इसके लिए मैं प्रतिदिन 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थी तथा विद्यालय में भी ध्यान मग्न होकर पढ़ती थी।साक्षी राजवाड़े, कक्षा 10 वीं 73.5% पी एम श्री सेजेस बतरा।

