नशा मुक्ति पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चौकी प्रभारी संतोष सिंह को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

Surajpur

दतिमा मोड़- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुधवार को सूरजपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने चौकी प्रभारी करंजी संतोष सिंह को नशा मुक्ति भारत पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने तालियां बजाकर श्री सिंह का हौसला आफजाई किया।

आपको बता दे कि पुलिस के द्वारा आयोजित 12 जून से 26 जून तक नशा मुक्ति भारत पखवाड़ा के तहत जिंदगी को हां और नशे को ना कहे मुहिम में लगातार चौकी प्रभारी श्री सिंह के नेतृत्व में करंजी क्षेत्र अंतर्गत नशा मुक्ति को लेकर काम किया गया, ग्रामीण अंचल, शैक्षणिक स्थानो, बाजारों तथा स्कूलों में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता फैलाई गई और इसकी व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार हुई। इस अभियान का उद्देश्‍य नशामुक्‍त और अपराध मुक्‍त बनाना था। जिसमें पुलिस अग्रसर दिखी। यह सम्मान श्री सिंह के मनोबल को बढ़ाने और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए की गई है जो उन्हें भविष्य में भी इस दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *