एस.ई.सी.एल. विश्रामपुर क्षेत्र में ठेकेदार की गुंडा गर्दी चरम पर

News Surajpur

सूरजपुर एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में ठेकेदारों की गुंडागर्दी आए दिन चरम सीमा पार कर चुकी हैं जहां पर अभी 4 से 5 दिन पहले जीएम ऑफिस के सिविल विभाग के अधिकारी के साथ एक ठेकेदार के द्वारा ऑफिस में घुसकर गाली गलौज कर और जान से मारने की धमकी दिया गयावहीं कल सुबह लगभग 10:30 बजे एसईसीएल बिश्रामपुर आमगांव क्षेत्र में पर्सनल मैनेजर रवि कुमार ने जब अपने ही कर्मचारी से एक आम नागरिक जो कई दिन से अपने पिताजी के पेपर के लिए भटक रहा था अपने कर्मचारी डीके मेथी को बुलाकर प्रकाश कुरे को प्रताड़ित करने के लिए जवाब मांगा गया तो कर्मचारी डीके मेथी के द्वारा अपने उच्च अधिकारी रवि कुमार का बात को न मानते हुए उनसे बहस बाजी करने लगा उस समय ऑफिस टाइम में काफी लोग ऑफिस में मौजूद थे
जिसमें कर्मचारियों के अलावा कुछ आम नागरिक भी अपने काम करवाने आए हुए थे और वहीं कुछ ठेकेदार भी मौजूद थे वहीं एक विश्रामपुर के ठेकेदार अशोक अग्रवाल के द्वारा अधिकारी से ऑफिस टाइम में ऑफिस के अंदर घुस कर मां बहन का गाली गलौज करते हुए उनसे हाथापाई करने लगा इसके बाद उनको ऑफिस से बाहर आने के लिए कहा गया जब वह बाहर आए तो ठेकेदार अशोक अग्रवाल के द्वारा अपना शासन सत्ता का धौंस दिखाते हुएअधिकारी को मां बहन का गाली गलौज करते हुए जूते से मरने लगा उस समय ऑफिस स्टाफ के अलावा वहां महिला कर्मचारी भी मौजूद थे वही अशोक अग्रवाल के द्वारा सरकारी ऑफिस में घुसकर सरकारी कर्मचारी को मारपीट करना और महिला कर्मचारियों के सामने अभद्र भाषा में बात करना और अपना शासन सत्ता का धोस दिखाते हुए अधिकारी को यह कहना कि तुम मेरे को जानते नहीं हो मैं क्या चीज हूं वही ऑफिस के कर्मचारियों और आम नागरिकों के द्वारा रवि कुमार के साथ मारपीट कर रहे अशोक अग्रवाल को कई बार रोकने की कोशिश की गई लेकिन वह अपनी शासन सत्ता का धोस दिखाते हुए और ऊंची पहुंच होने का धौंस दिखाते हुए सरकारी ऑफिस में अपना गुंडागर्दी दिखने लगा इसके बाद अशोक अग्रवाल के द्वारा आमगांव सब एरिया और विश्रामपुर थाना में पहले से ही जाकर अपना आवेदन भी दे दिया जिसके बाद रवि कुमार के द्वारा भी विश्रामपुर थाना में अपने साथ हुई घटना का आवेदन लेकर विश्रामपुर थाना गए लेकिन वहां विश्रामपुर थाना के अंदर बिश्रामपुर के कुछ जन प्रतिनीतियों और ठेकेदारों के द्वारा विश्रामपुर थाना प्रभारी के सामने बैठकर कार्रवाई आगे ना बढ़ने के लिए दोनों पार्टी को आमने-सामने किया गया वही रवि कुमार दिल्ली के रहने वाले हैं वह अपना ड्यूटी secl विश्रामपुर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं तो कहीं ना कहीं ठेकेदार के द्वारा अपना लोकल होने का और शासन सत्ता का धोस दिखाकर गुंडागर्दी करने का दबदबा बना कर रखा हुआ है वही आपको बता दें कि एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में आए दिन ठेकेदारों के द्वारा ऑफिस में घुसकर अधिकारियों को गाली गलोज करना और मारपीट करना अब आम बात हो गया है मजे की बात तो यह है कि यह सब देखकर क्षेत्रीय महाप्रबंधक ऐसे ठेकेदारों के ऊपर कोई भी बड़ा एक्शन नहीं ले रहे हैं जिसके कारण आज ठेकेदारों का मनोबल बढ़ा हुआ है उनको किसी अधिकारी का डर नहीं है और ना ही किसी कानून का डर है कभी भी किसी भी ऑफिस में घुसकर महिला कर्मचारियों के सामने गाली गलोज करना एक आम बात हो गया है अब देखना यह होगा की खबर चलने के बाद क्या ऐसे गुंडा ठेकेदार के ऊपर कोई कार्रवाई होता है या वह अपनी शासन सत्ता का धोस दिखाते ऐसे ही और अपराधों को और अंजाम देगा आज एक अधिकारी के साथ मारपीट किया गया कल किसी और के साथ होगा ऐसे में एसईसीएल के अधिकारी क्यों में मोन बैठे हैं यह भी समझ के पड़े हैं अभी तक एसईसीएल में यूनियन के किसी भी अधिकारी का कोई भी बयान सामने नहीं आया है जबकि सूत्रों की माने तो एसईसीएल के कुछ अधिकारी भी ठेकेदारों के साथ मिले हुए होने की जानकारी मिल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *