स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नया बस स्टैंड में चला गया सफाई अभियान

Chattisgarh Surajpur

सूरजपुर/ अटल परिसर, नया बस स्टैंड सूरजपुर में ’’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़े के तहत आज सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मरावी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े, श्री मुकेश गर्ग, श्री शशिकांत गर्ग, श्री प्रवीण घोस, नगर पालिका सीएमओ श्री प्रभाकर शुक्ला व स्थानीय प्रशासन, नगर निगम के कर्मचारी और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
’’स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान में शामिल लोगों ने स्वच्छता की शपथ भी ली। उन्होंने यह संकल्प लिया कि वे न केवल अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखेंगे, बल्कि दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और बस स्टैंड जैसी सार्वजनिक जगहों को साफ-सुथरा बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *