बतौली
कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में उप स्वास्थ्य केंद्र बासाझाल के अंतर्गत पहाड़ी कोरवा बाहुल्य गांव कदमहुआ में आज पीएम-जनमन योजना के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में खंड चिकित्सा अधिकारी बतौली, क्षेत्र चिकित्सा अधिकारी, पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, सहायक नर्स मिडवाइफ, मितानिन सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।
शिविर में कुल 41 रोगियों का उपचार किया गया, जिसमें बुखार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, नेत्र रोग, सर्दी-खांसी, त्वचा रोग सहित अन्य बीमारियों के रोगी शामिल थे। साथ ही 2 नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए और छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। शिविर में स्वास्थ्य शिक्षा के तहत उचित खान-पान, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण और उल्टी-दस्त से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।
डॉ. संतोष सिंह (ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी), अरुण टोप्पो (क्षेत्र चिकित्सा अधिकारी), अमृत तिर्की (पर्यवेक्षक), आशीष साना (प्रयोगशाला तकनीशियन), लीलावती पैंकरा (स्वास्थ्य पर्यवेक्षक), विमल वैभव (सहायक नर्स मिडवाइफ) सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुटरापारा एवं क्षेत्र के समस्त कर्मचारी, सहायक नर्स मिडवाइफ, मितानिन एवं स्वास्थ्य कर्मचारी का भी विशेष सहयोग रहा।
यह शिविर ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने और स्थानीय लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
10 किलोमीटर सड़क निर्माण से आसान हुआ सफर
पहाड़ी क्षेत्र के कदमहुआ गांव तक स्वास्थ्य टीम को पहुंचने में इस बार विशेष सुविधा मिली। पीएम-जनमन योजना के तहत बनी नई 10 किलोमीटर सड़क के कारण बांसाझाल से कदमहुआ तक का सफर वाहन से तय किया गया।
पिछले वर्ष इसी मार्ग पर टीम को 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था और दूसरे जिले से होकर जाना पड़ता था, जिससे समय और कठिनाई दोनों बढ़ जाती थी। इस बार सड़क बनने से न केवल दूरी कम हुई, बल्कि स्वास्थ्य सेवाएं भी समय पर और सहजता से ग्रामीणों तक पहुंच सकीं।
यह सड़क निर्माण क्षेत्र के विकास और स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता के लिए एक बड़ा कदम साबित हुआ है।

