छत्तीसगढ़ के सुकमा में IED धमाका; ASP शहीद, 2 अधिकारी गंभीर रूप से घायल

Chattisgarh

छत्तीसगढ़ – इस घटना में एक सब-डिवीजनल पुलिस अधिकारी (SDOP) और कोंटा थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आकर कोंटा संभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरिपुंजे शहीद हो गए हैं।

घटना तब हुई, जब अधिकारी पैदल गश्त करने निकले थे। फिलहाल मौके पर अतिरिक्त बलों को भेजा गया है।

ASP ने IED पर रखा था पैर
दरअसल, नक्सलियों ने 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया है। इसी संबंध में ASP राव टीम के साथ पैदल गश्त पर निकले थे।

बताया जा रहा है कि कोंटा-एर्राबोर मार्ग पर डोंड्रा के पास उन्होंने नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED पर गलती से पैर रख दिया, जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ।

धमाके में राव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कोंटा ले जाया गया। यहां राव की मौत हो गई। बाकी 2 घायल खतरे से बाहर हैं।

नक्सलियों ने JCB मशीन को लगाई थी आग

रिपोर्ट के मुताबिक, बीती रात नक्सलियों ने फंदीगुड़ा के पास एक क्रेशर प्लांट पर हमला किया था और JCB मशीन को आग के हवाले कर दिया था।

मशीन के आसपास नक्सलियों ने IED भी बिछा दी थी। इस घटना की जांच के लिए पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची थी।

नक्सली 21 मई को अपने 28 साथियों की मौत से बौखलाए हुए हैं। इसीलिए उन्होंने 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया है।

ASP को मिला था वीरता पदक, खबर सुन रो पड़े साथी जवान

ASP आकाश को साहसी और जिम्मेदार अधिकारी के रूप में जाना जाता था। वे वीरता पदक से भी सम्मानित हो चुके हैं।

उनकी शहादत की खबर से पुलिस विभाग और पूरे राज्य में शोक की लहर फैल गई है। उनकी टीम के साथी भी फूट-फूटकर रोने लगे।

ASP का अंतिम संस्कार कल रायपुर में किया जाएगा। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। परिवार रायपुर में ही रहता है।

उपमुख्यमंत्री बोले- ये दुखद क्षण

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शामरा ने ट्वीट कर कहा, ‘ASP सुकमा, आकाश राव गिरिपंजे ने कोंटा-एर्राबोरा रोड पर डोंड्रा के पास एक IED विस्फोट के कारण घायल होने के बाद अपने प्राणों की आहुति दे दी है। वह एक बहादुर जवान थे और उन्हें कई वीरता पुरस्कार दिए गए थे। यह हमारे लिए एक दुखद क्षण है। तलाशी और अभियान शुरू कर दिया गया है।’

वहीं, राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा ने घटना को कायराना हरकत बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *